mobile Game wins |
पहले कुछ खबरों की हेडलाइन पढ़िए...
1 सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर
2. अचानक करोड़पति बना Jamtara का लड़का
3.झारखंड का ये युवक रातों रात बन गया करोड़पति
4. ऑनलाइन बेटिंग एप से जीते एक करोड़, 49 रुपए लगाकर
5. झारखंड के एक युवक की रातोंरात बदल गयी किस्मत
इन्हें पढ़कर लगा ना कि पैसा कमाना कितना आसान है। इस तरह के कई विज्ञापन यह अहसास कराने लगते हैं कि बस ऐप डाउनलोड किया और पैसे जीत जाएंगे, कंपनी अब हमें ही करोड़पति बनाने का इंतजार कर रही है। आपने जो हेडलाइन पढ़ी वो ऐसे ही नहीं लिखी गई सारी खबरें हैं जो बड़े न्यूज चैनल और अखबार की वेबसाइट में छपी हैं।
कितना आसान है पैसे कमाना ?
क्या सच में पैसा कमाना इतना आसान है। मुझे इस सवाल का जवाब अपने सोशल मीडिया फीड पर मिला जहां एक न्यूज चैनल की क्लिप देख रहा था जिसमें एक युवक पर गेमिंग ऐप के चक्कर में 96 लाख रुपए का कर्ज है। परिवार में उससे अब कोई बात नहीं करता, पैसे के लिए उसने धोखे दिए। हालात यहां तक पहुंच गए कि उसने आत्महत्या की कोशिश की।
जिस पर इतना कर्ज है उस व्यक्ति को बस यही भरोसा था कि अगली जीत से वह सारे कर्ज चुका देगा। एक के बाद पैसे लगाता रहा, हारता रहा। गेमिंग ऐप का बाजार कुछ ऐसा ही है। सच कभी विज्ञापन में नहीं आता और खबरें आजकल विज्ञापन से कुछ कम नहीं है।
2023 में था 18 लाख 260 करोड़ का बाजार 2028 तक 71 लाख करोड़ से अधिक का होगा
अगर आप समझना चाहते हैं कि इस बाजार ने हमें कितना जकड़ लिया है और भविष्य में यह बाजार कितना बड़ा हो जाएगा तो समझिए कि गेमिंग ऐप का बाजार 2023 में लगभग 2.2 बिलियन डॉलर था, और 2028 तक इसके बढ़कर 8.6 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। 8.6 बिलियन डॉलर भारतीय रूपयों में कितना होता है यह समझने के लिए जरूरी है कि मैं आपको 2023 में गेमिंग ऐप का बाजार जो 2.2 बिलियन डॉलर था उससे समझा दूं। 2.2 बिलियन डॉलर को रुपए में बदलेंगे तो यह 182.6 बिलियन के आसपास होगा। इसे करोड़ में समझना हो, तो 18,260 करोड़ के आसपास है। 2028 में यह 71,580 करोड़ के आसपास होगा हालांकि इकोनोमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट 2023 में ही इसके 3.1 बिलियन डॉलर के बाजार होने का दावा करती है।
mobile game market size |
मोबाइल गेमिंग का बढ़ता बाजार
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2023 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें बताया कि भारत में स्मार्टफोन का उपयोग 75% तक पहुंच गया है। इंटरनेट का बढ़ते प्रसार के साथ- साथ फोन पर मनोरंजन तलाशने वाले लोगों की संख्या और बढ़ी है। मोबाइल फोन पर कई तरह के गेम जिसमें जीत को लेकर किए जाने वाले तरह - तरह के दावे लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। गेमिंग मार्केट का 77.9 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल गेम का है। इस बढ़ते बाजार का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि साल 2023 में 144 मिलियन ( 1440 लाख) लोग पैसे देकर गेम खेल रहे हैं। गेमिंग के इस बाजार में 500 गेमिंग स्टूडियो के साथ- साथ 1,400 से अधिक गेमिंग कंपनियां शामिल हैं ध्यान रहे यह पुराने आंकड़े हैं।
आप पैसे डूबा रहे हैं कमा कौन रहा है
गेमिंग ऐप में ज्यादातर यूट्यूबर्स पैसे बना रहे हैं। एक ऐप प्रमोशन के अच्छे खासे पैसे मिलते हैं इतने की वो अपने यूट्यूब वीडियो से भी नहीं कमा पाएं। मोबाइल पर ऐसे यूट्यूबर्स के वीडियो आसानी से वायरल होते हैं, यही वजह है कि गेमिंग ऐप भी सीधे इन यूट्यूबर्स के पास जाते हैं। एक हजार व्यूज के यूट्यूबर्स को 5 से 10 डॉलर के आसपास मिलते हैं और यह आंकड़े उनके सब्सक्राइबर और व्यूज के आधार पर बदल सकते हैं।
ड्रीम पूरे कीजिए लेकिन किस्मत के भरोसे नहीं
हाथ में मोबाइल होना अब बड़ी बात नहीं है, बात है उस मोबाइल के इस्तेमाल की। पैसा कमाने का कोई आसान रास्ता नहीं है। आपकी समझ, निवेश करने का तरीका सब जांचा और परखा होना चाहिए। इसे बड़े बाजार का हिस्सा बनने से पहले जांचना और परखना मत भूलिएगा मैं ये नहीं कह रहा कि आप गेम मत खेलिए बिल्कुल खेलिए लेकिन अपने आर्थिक जोखिम का आंकलन कर लीजिए। किसी भी प्रचार से इतने प्रभावित मत हो जाइये कि अपना सबकुछ उसमें लगा दें। मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते जाल के साथ- साथ जालसाजी और धोखेबाजी का जाल भी फैलेगा उससे बच कर रहिएगा। गेमिंग ऐप हर बार ड्रीम पूरे नहीं करता, ड्रीम 11 और ड्रीम 12 तभी पूरे होंगे जब आप अपनी मेहनत से पूरे होश में उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे किस्मत के भरोसे नहीं।
मेरी फीड में जो वीडियो आई थी उसे यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें